भारत से नेपाल कैसे धुमे

 भारत से नेपाल कैसे पहुंचे

Nepal

आज मैं आपको “भारत से नेपाल कैसे पहुचें” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं, ताकि आपको नेपाल जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। नेपाल जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी, कार या बाइक की सुविधा ले सकते हैं, लेकिन वर्तमान समय में इन सभी साधनों के माध्यम से डायरेक्ट नेपाल पहुंचना असंभव है। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि भारत से नेपाल कैसे पहुंचे?

दिल्ली से नेपाल कैसे पहुंचे?

दिल्ली से फ्लाइट, ट्रेन या बस पकड़ कर आप नेपाल जा सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपनी खुद की बाइक या कार के माध्यम से भी आसानी से नेपाल पहुंच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि अगर आप फ्लाइट, ट्रेन या बस के माध्यम से नेपाल जाना चाहते हैं, तो आपको नेपाल कैसे जाना होगा?

(इन्हें भी पढ़ें :- मात्र ₹820 में पहुंचे नेपाल की राजधानी काठमांडू)



हवाई जहाज से नेपाल कैसे पहुंचे – How To Reach Nepal By Flight In Hindi.

अगर आप फ्लाइट के माध्यम से नेपाल जाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना पड़ेगा, जो सीधे नेपाल की राजधानी काठमांडू में लैंड होती है, लेकिन दिल्ली से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट का किराया ट्रेन और बस की तुलना में बहुत ज्यादा होता है। अगर आपके पास बजट थोड़ा अच्छा है, तो नेपाल जाने के लिए आप फ्लाइट की सुविधा ले सकते हैं।

बस से नेपाल कैसे पहुंचे – How To Reach Nepal By Bus In Hindi.

अगर आप बस से नेपाल जाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली, वाराणसी और लखनऊ जैसे बड़े शहरों से काठमांडू और सनौली बॉर्डर के लिए बस आसानी से मिल जाएगी, जिससे आप नेपाल की यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से नेपाल कैसे पहुंचे – How To Reach Nepal By Train In Hindi.

अगर आप ट्रेन के माध्यम से नेपाल जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको रक्सौल या सनौली जाना होगा, जो नेपाल जाने के लिए इंडिया के प्रमुख बॉर्डर हैं। रक्सौल तक गोरखपुर, दिल्ली, हावड़ा, वर्धमान, आसनसोल, जमुई, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरेली और समस्तीपुर जैसे शहरों से सीधा ट्रेन चलती है, जिसके माध्यम से आप आसानी से रक्सौल बॉर्डर तक पहुंच सकते हैं।

छपरा, सिवान, भटनी, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सनौली बॉर्डर के नजदीकी रेलवे स्टेशन नौतनवा रेलवे स्टेशन के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है, जहां से सनौली बॉर्डर मात्र 8 किमी. की दूरी पर है। नौतनवा रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी से सनौली बॉर्डर जा सकते हैं, जो इंडिया-नेपाल बॉर्डर से बिल्कुल सटा हुआ है।

(इन्हें भी पढ़ें :- 5 जरूरी टिप्स नेपाल को विजिट करने के लिए)

सनौली बॉर्डर जाने के लिए सबसे पहले आपको गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाना होगा, जो विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म है। गोरखपुर जाने के लिए सप्त क्रांति एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस दो ट्रेनें ऐसी है, जो दिल्ली आनंद विहार से प्रतिदिन चलती है। ओल्ड दिल्ली से गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक एकमात्र अवध आसाम स्पेशल ट्रेन है, जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलती है।

अगर आप नई दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक जाते हैं, तो आपको नई दिल्ली में 5-6 ट्रेनें में मिल जाएगी, जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलती है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से आगे की यात्रा ट्रेन और बस दोनों से की जा सकती है। अगर आप गोरखपुर रेलवे स्टेशन आगे की यात्रा बस से करना चाहते हैं, तो आपको गोरखपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड देखने को मिल जाएगा, जहां से आप सरकारी या प्राइवेट बस पकड़ कर सनौली बॉर्डर तक जा सकते हैं।

अगर आप बस से सनौली बॉर्डर तक जाना चाहते हैं, तो आप सरकारी बस से ही सनौली बॉर्डर जाने की कोशिश करें, क्योंकि सरकारी बस में आपको सीट मिल जाएगी, लेकिन वहीं अगर आप सनौली बॉर्डर जाने के लिए प्राइवेट बस पकड़ते हैं, तो आपको बस में काफी भीड़ देखने को मिल सकती है।

बाइक और कार से नेपाल कैसे पहुंचे – How To Reach Nepal By Bike And Car In Hindi.

अगर आप अपनी बाइक या कार से नेपाल ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो आप यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए नई दिल्ली से ग्रेटर नोएडा, टप्पल, कुबेरपुर, फतेहाबाद, आलीपुर, बांगरमऊ, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती, चंद्रगिरी और कलंकी होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच सकते हैं।

अगर आप अपनी बाइक या कार से नेपाल ट्रिप पर जा रहे हैं, तो नेपाल बॉर्डर पर जाने के बाद आपको भंसार परमिट बनवाना होगा, तभी आप नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों को विजिट कर सकते हैं।

नेपाल ट्रिप से संबंधित आपको सभी जानकारी देने के लिए मैंने नीचे लिंक दे रखा है, जिसके ऊपर क्लिक करके आप नेपाल ट्रिप से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.